चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की टीम के बीच धर्मशाला के मैदान पर खेले जा रहे आईपीएल 2024 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए हैं और 168 रनों की चुनौती पंजाब किंग्स की टीम के सामने रख दी है। पंजाब किंग्स की टीम के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। खास तौर पर राहुल चाहर ने चार ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। अर्शदीप सिंह ने भी दो सफलता हासिल की।
इसके अलावा पंजाब किंग्स की टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने चार ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर तीन सफलता हासिल की। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की ओर से रविंद्र जडेजा ने 26 गेंद में 43 रनों की पारी खेली। वहीं डेरेल मिचेल ने 30 और कप्तान गायकवाड़ ने 32 रन बनाए।