More
    HomeHindi Newsकोहली के धुआंधार शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान की टीम को...

    कोहली के धुआंधार शतक की बदौलत भारत ने पाकिस्तान की टीम को एकतरफा मुकाबले में दी मात

    भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच दुबई के मैदान पर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया। और इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान की टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत की टीम ने 242 रनों के लक्ष्य का पीछा 42.3 ओवर में कर लिया जिसमें किंग कोहली ने 111 गेंद में 100 रनों की नाबाद पारी खेली और आखिरकार उन्होंने दिखा दिया कि क्यों बड़े मैच में उन्हें इतना बड़ा प्लेयर कहा जाता है।

    पाकिस्तान की टीम ने भारत की टीम के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और कप्तान रोहित शर्मा 20 रन बनाकर शाहीन अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। उसके बाद विराट कोहली और शुभमन गिल के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई। फिर शुभमन गिल का विकेट भी अबरार अहमद ने हासिल कर लिया। उसके बाद श्रेयस अय्यर और विराट कोहली ने बागडोर संभाली और टीम इंडिया को जीत दिला दी।

    विराट कोहली का बल्ला फिफ्टी जड़ने के बाद भी नहीं रुका और उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा. टीम इंडिया की जीत के करीब कोहली ने 111 गेंद में 7 चौके से शानदार 100 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने आसानी से पाकिस्तान को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल की तरफ कदम बढ़ा दिया.

    पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी थी पहले बल्लेबाजी

    पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बाबर आजम और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए काफी अच्छी शुरुआत पाकिस्तान को दी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 41 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद बाबर आजम 23 और इमाम उल हक 10 रन बनाकर आउट हो गए।

    इसके बाद साउद शकील और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला। साउद शकील ने 76 गेंद पर 5 चौके की मदद से 62 रनों की पारी खेली। जबकि मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंद पर 3 चौके की मदद से 46 रन बनाए। आखिर में खुशदिल शाह ने 39 गेंद पर 38 रन बनाकर पाकिस्तान को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले।

    टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। रोहित शर्मा ने 15 गेंद पर 20 और शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 46 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने भी 67 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 111 गेंद पर 7 चौके की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला दी। विराट कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में यह अब तक का पहला शतक है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments