More
    HomeHindi NewsEntertainment'थामा' ने 'मुंज्या' को पछाड़ा, 'कांतारा 1' भी 600 करोड़ से बस...

    ‘थामा’ ने ‘मुंज्या’ को पछाड़ा, ‘कांतारा 1’ भी 600 करोड़ से बस इतनी दूर

    मंगलवार को सस्ते टिकटों के ऑफर के बाद बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’, आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ तीनों फिल्मों पर पड़ा। हालांकि, कुछ फिल्मों ने इस सुस्ती के बावजूद नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

    ‘कांतारा चैप्टर 1’: 600 करोड़ के क्लब से मामूली दूरी

    त्योहारी सीजन में गिरावट के बावजूद, ‘कांतारा चैप्टर 1’ देश में ₹600 करोड़ के ऐतिहासिक आंकड़े को छूने के बेहद करीब पहुंच गई है। Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने सभी पांच भाषाओं को मिलाकर ₹2.50 करोड़ की कमाई की। अब तक की कुल घरेलू कमाई ₹599.15 करोड़ हो गई है, जिससे यह 600 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस थोड़ा ही दूर है। इसने ‘स्त्री 2’ की लाइफटाइम कमाई (₹597.99 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। अब यह विक्की कौशल की ‘छावा’ (₹601.54 करोड़) के रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी में है, जिसके बाद यह 2025 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। ‘कांतारा चैप्टर 1’ का 28 दिनों में कुल ₹824.56 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन हो चुका है, जिसमें विदेशों से ₹110.30 करोड़ शामिल है। फिल्म की कमाई पर जल्द ही असर पड़ सकता है, क्योंकि इसका कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम वर्जन 31 अक्टूबर से Prime Video पर स्ट्रीम होना शुरू हो रहा है।


    ‘थामा’: फ्रेंचाइजी की ‘मुंज्या’ को दी मात

    आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘थामा’ ने 9वें दिन ‘मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स’ (MHCU) की ही अपनी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘मुंज्या’ की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने देश में ₹3.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब ₹104.60 करोड़ है, जो ‘मुंज्या’ की लाइफटाइम कमाई (₹102.54 करोड़) से अधिक है। 9 दिनों में इसका वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन ₹143.00 करोड़ रहा। फिल्म का बजट ₹145 करोड़ है, और ‘एवरेज’ साबित होने के लिए इसे अभी करीब ₹43 करोड़ की और कमाई करनी होगी। शुक्रवार को ‘बाहुबली- द एपिक’ से इसे प्रतिस्पर्धा मिलने की उम्मीद है।


    ‘एक दीवाने की दीवानियत’

    हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को भी बुधवार को कलेक्शन में झटका लगा।फिल्म ने ₹2.75 करोड़ का बिज़नेस किया। 9 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन ₹52.25 करोड़ हो गया है। फिल्म का बजट ₹25 करोड़ था, यानी यह अपने बजट से दोगुनी कमाई कर चुकी है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments