भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच कल बेंगलुरु के मैदान पर टेस्ट मैच का आखिरी दिन था जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत की टीम को 8 विकेट से हराते हुए पहले टेस्ट मैच को जीत लिया। पहले सेशन में ही यह टेस्ट मैच खत्म हो गया था विराट कोहली भी इस टेस्ट मैच में पूरी तरह से दर्शकों के बीच उत्साह भरने की कोशिश कर रहे थे ताकि टीम इंडिया टेस्ट मैच को जीत सके लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
यानी सुबह बेंगलुरु में विराट कोहली टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आ रहे थे और शाम को विराट कोहली मुंबई में नेस्को में कृष्ण दास के भजन कार्यक्रम में शामिल हुए और भक्ति में लीन होते हुए दिखाई दिए। उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी मौजूद रही। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
क्रिकेट के साथ-साथ भक्ति के मार्ग पर भी जा चुके हैं विराट कोहली
दरअसल विराट कोहली के करियर में जब साल 2020-21 में डाउनफॉल आया उसके बाद विराट कोहली पूरी तरह से बदल गए हैं। विराट कोहली भक्ति में डूब चुके हैं जब उन्हें वक्त मिलता है वह लगातार भजन कीर्तन में शामिल हो जाते हैं। उत्तराखंड में भी वो कैंचीधाम गए हुए थे और उसके बाद लगातार जब-जब समय मिलता है कोहली आपको भक्ति मार्ग पर ही जाते हुए दिखाई देते हैं।