More
    HomeHindi Newsपाकिस्तान में मारे जा रहे आतंकवादी.. अमेरिका ने कही यह बड़ी बात

    पाकिस्तान में मारे जा रहे आतंकवादी.. अमेरिका ने कही यह बड़ी बात

    घर में घुसकर मारेंगे.. यह बयान पीएम मोदी का है और सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए उन्होंने यह बात साबित भी कर दी है। पाकिस्तान को बदहाली और भुखमरी की कगार तक पहुंचाने में केंद्र सरकार की बड़ी भूमिका मानी जा रही है। लेकिन पाकिस्तान की मुसीबत यही नहीं है। बल्कि उसने जो सालों से अपने आस्तीन में सांप पालकर रखे थे, उनका सफाया घर में घुसकर हो रहा है। पाकिस्तान में ही उसके आतंकी मारे जा रहे हैं और शाहबाज शरीफ सरकार डर के मारे थर-थर कांप रही है। ऐसे में उसे अमेरिका से उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और अमेरिका ने भी अपने हाथ खड़े करते हुए इस मामले में कूदने से साफ इंकार कर दिया है। दरअसल रविवार को पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकी सरफराज तांबा पर हमला और घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। तांबा ने पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के सरबजीत सिंह की हत्या कर दी थी।

    यह बोला अमेरिका

    अमेरिका विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका हमेशा भारत और पाकिस्तान को तनाव से बचने के लिए द्विपक्षीय बातचीत के लिए प्रोत्साहित करता है। जब उनसे पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर में घुसकर मारेंगे के बयान पर सवाल पूछा गया तो मिलर ने कहा कि अमेरिका इसके बीच में शामिल नहीं होने जा रहा है। वह बातचीत के जरिए समाधान खोजने के पक्ष में है।

    अब तक 20 आतंकी मारे गए

    पाकिस्तान में 2 साल के अंदर कम से कम 20 आतंकवादियों की हत्या हुई है। ये सभी भारत विरोधी संगठनों से जुड़े हुए थे। पाकिस्तान का दावा है कि इन हत्याओं के पीछे भारत की एजेंसियों का हाथ है। इन हत्याओं में अज्ञात बंदूकधारियों के शामिल होने की बात सामने आती रही है। भारत ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। हाल ही में पीएम मोदी और राजनाथ सिंह के यह बयान जरूर आए हैं कि घर में घुसकर मारेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments