बिहार की राजनीति में युवा नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी है। इसी कड़ी में, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को “बड़ा भाई” बताते हुए उन्हें न केवल शादी करने की सलाह दे डाली है, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी आगाह किया है।
तेजस्वी ने कहा, “चिराग जी मेरे बड़े भाई हैं। मेरी उनको सलाह है कि अब उन्हें शादी कर लेनी चाहिए।” यह बयान दोनों युवा नेताओं के बीच सार्वजनिक मंच पर दिख रही अनौपचारिक और दोस्ताना टोन को दर्शाता है, जो बिहार की अक्सर तीखी राजनीति में एक दुर्लभ नज़ारा है।
हालांकि, तेजस्वी की सलाह सिर्फ व्यक्तिगत स्तर तक ही सीमित नहीं रही। उन्होंने राजनीतिक रूप से भी चिराग को बड़ी सीख दी। तेजस्वी ने कहा कि चिराग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि नीतीश कुमार की गठबंधन बदलने की पुरानी प्रवृत्ति रही है, और चिराग को इससे सबक लेना चाहिए। यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार की राजनीतिक गलियारों में गठबंधन को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं।
तेजस्वी ने चिराग पासवान को अपनी राजनीतिक यात्रा में खुलकर अपना विजन रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “चिराग को खुलकर अपना विजन रखना चाहिए। इससे उनको फायदा ही होगा।” तेजस्वी का मानना है कि जनता के सामने स्पष्ट दृष्टिकोण रखने से चिराग को राजनीतिक लाभ मिल सकता है।
तेजस्वी की ये सलाहें बिहार की राजनीति में युवा चेहरों के बीच बढ़ती प्रतिद्वंद्विता और साथ ही अनौपचारिक संबंधों को भी रेखांकित करती हैं। अब देखना यह होगा कि चिराग पासवान इन ‘बड़े भाई’ वाली सलाहों पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।