More
    HomeHindi Newsटीम इंडिया का विश्वकप विजेता खिलाड़ी बना DSP,मिल गई बड़ी जिम्मेदारी

    टीम इंडिया का विश्वकप विजेता खिलाड़ी बना DSP,मिल गई बड़ी जिम्मेदारी

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज और टीम इंडिया में मियां मैजिक के नाम से मशहूर मोहम्मद सिराज को अब एक नई जिम्मेदारी मिल गई है और मोहम्मद सिराज डीएसपी बन गए हैं। इस साल जुलाई में, तेलंगाना सरकार ने क्रिकेटर के साथ-साथ दो बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज निखत ज़रीन को उनके खेलों में शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए ग्रुप -1 नौकरियों की घोषणा की।

    वहीं जून में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में मदद करने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने सिराज को नौकरी देने की घोषणा की। दाएं हाथ का तेज गेंदबाज भारत की विजयी टीम में अपने राज्य का एकमात्र खिलाड़ी था। यानी मोहम्मद सिराज क्रिकेट तो खेलेंगे ही लेकिन अब मोहम्मद सिराज डीएसपी भी बन गए हैं।

    आपको बता दें पिछले कुछ समय में मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया है चाहे बात 2023 एशिया कप की हो और उसके बाद 2023 के वनडे विश्व कप में भी मोहम्मद सिराज ने शानदार प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए किया है

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments