भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 20 फरवरी को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। भारत इस मुकाबले से अपने मिशन की शुरुआत करेगा। ऐसे इस रिपोर्ट में हम आपको भारतीय टीम का क्या कॉम्बिनेशन हो सकता है. भारतीय टीम किन खिलाडियों के साथ उतर सकती है कौन से गेंदबाज हो सकते हैं सब कुछ आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
भारतीय टीम की बात की जाए तो शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करते दिखाई देंगे। तो वही नंबर तीन में विराट कोहली, नंबर चार पर श्रेयस अय्यर, नंबर पांच पर अक्षर पटेल और नंबर 6 पर केएल राहुल खेलते दिखाई देंगे।
इसके बाद नंबर सात पर ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा और फिर अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस तरह का कॉम्बिनेशन बनता हुआ दिखाई दे रहा है। हर्षित राणा को इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शायद ही जगह मिले. क्योंकि शुरुआत अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी करते दिखाई दे सकते हैं।
कुछ इस तरह की हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा कप्तान शुभमन गिल विराट कोहली श्रेयस अय्यर अक्षर पटेल केएल राहुल विकेटकीपर हार्दिक पांड्या रविंद्र जडेजा कुलदीप यादव अर्शदीप सिंह मोहम्मद शमी