More
    HomeHindi NewsDelhi Newsटीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को मिली धमकी.. ISIS कश्मीर की...

    टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर को मिली धमकी.. ISIS कश्मीर की यह गीदड़भभकी

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर से जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई। इन धमकियों के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क करके एफआईआर दर्ज कराई है। यह धमकी पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मिली है। गौतम गंभीर ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, इस हमले के जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

    जांच में जुटी पुलिस

    इस धमकी ने गौतम गंभीर और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। हालंकि दिल्ली पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सुरक्षा एजेंसियां भी इस धमकी के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं। टीम इंडिया के कोच होने के कारण उनकी सुरक्षा पहले से ही कड़ी है। ऐसे में धमकी देने के बाद उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments