इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए ही टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत की टीम को 6 विकेट से हराते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है। पहला टेस्ट मैच भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया था और दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मार दी है।
दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने 169 रनों का लक्ष्य था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से सैम कॉन्ट्स ने नाबाद 73 रन बनाए। इसके अलावा वेबस्टर ने 46 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम के लिए इस पारी में प्रसिद्ध कृष्ण ने 37 रन देकर दो सफलता हासिल की और अपनी फॉर्म दिखाई है। इसके अलावा भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं।
बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में फेल हुए ऋतुराज गायकवाड
इंडिया ए की टीम की कप्तानी इस सीरीज में ऋतुराज गायकवाड कर रहे थे। इस पूरी सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ बल्ले से तो फेल हुए ही हैं साथ ही साथ कप्तानी में भी बुरी तरह से फेल हुए हैं। फील्ड प्लेसिंग ऋतुराज गायकवाड़ की कुछ खास नहीं रही। और ऐसा लग रहा था कि कप्तानी के बारे में उन्हें कुछ पता ही नहीं है और बल्ले से तो वह पूरी तरह से फेल ही नजर आए।