More
    HomeSportsBGT Seriesपर्थ में पहले दिन ही हो गया टीम इंडिया का बंटाधार, 150...

    पर्थ में पहले दिन ही हो गया टीम इंडिया का बंटाधार, 150 रनों पर सिमटी पहली पारी

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है और पहले टेस्ट मैच के दूसरे सेशन में ही भारतीय टीम की पहली पारी मात्र 150 रनों पर सिमट गई है। भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और उनका यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ और टीम इंडिया दो सेशन भी टिककर नहीं खेल सकी।

    टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने किया सरेंडर

    पर्थ टेस्ट मैच की स्पाइसी विकेट पर भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने जब टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी तो इस वक्त हम सबको लगा कि कहीं ना कहीं यह फैसला गलत साबित हो सकता है और वही हुआ। बल्लेबाजों ने अपना सरेंडर कर दिया और टॉप ऑर्डर का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पाडिकल, विराट कोहली यह खिलाड़ी दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके।

    ऋषभ पंत, केएल राहुल और नीतीश कुमार रेड्डी ने भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

    भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो भारतीय टीम अगर डेढ़ सौ रन तक पहुंची है तो उसमें नीतीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत और केएल राहुल का अहम योगदान है। ऋषभ पंत ने 37 रनों की पारी खेली तो नीतीश कुमार रेड्डी ने 41 रन बनाए। वहीं केएल राहुल ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम की ओर से हेजलवुड ने 29 रन देकर 4 सफलता हासिल की। इसके अलावा कमिंस, मार्श और स्टार्क ने 2-2 सफलता हासिल की।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments