29 जून को बारबाडोस के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम को t20 विश्व कप के फाइनल में हराकर 17 साल बाद t20 विश्व कप का खिताब जीतकर आखिरकार भारतीय टीम वापस वतन लौट चुकी है दिल्ली में इस वक्त भारतीय टीम का जबरदस्त स्वागत हो रहा है और भारतीय टीम जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाली है
भारतीय टीम के खिलाड़ियों की भव्य स्वागत की है तैयारी
भारतीय टीम की बात की जाए तो इस वक्त भारतीय टीम दिल्ली में मौजूद है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर रही है। उसके बाद भारतीय टीम सीधा मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी और शाम को भारतीय टीम की विक्ट्री परेड होगी। उसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में पुरुस्कार समारोह भी होगा। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली भी दिल्ली पहुंचे जहां उनका परिवार भी उनसे मुलाकात करने पहुंचा।