भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 24 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मैच पुणे के मैदान पर खेला जाना है। इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया पुणे पहुंच गई है और टीम इंडिया की एक्सक्लूसिव तस्वीरें एयरपोर्ट से लिबरल टीवीस्पोर्ट्स के पास भी आ गई है। भारतीय टीम के खिलाड़ी पुणे एयरपोर्ट पर नजर आए हैं जिसमें रविंद्र जडेजा, केएल राहुल भी दिखाई दिए हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव भी दिखाई दिए, लेकिन हैरानी की बात है कि रोहित शर्मा विराट कोहली, और गौतम गंभीर एयरपोर्ट पर दिखाई नहीं दिए।
अब तक पुणे नहीं पहुंचे हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली
भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच कल बेंगलुरु टेस्ट मैच खत्म हुआ। टीम इंडिया के खिलाड़ी तो आज पुणे पहुंच गए हैं लेकिन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी तक पुणे नहीं पहुंचे हैं। गौतम गंभीर भी एयरपोर्ट पर दिखाई नहीं दिए हैं। ऐसे में हो सकता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ एक ही फ्लाइट में पुणे पहुंचे या फिर बाय रोड भी रोहित शर्मा पुणे जा सकते हैं। क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों मुंबई में रहते हैं।
आपको बता दें बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कमबैक करना चाहेगी और पुणे टेस्ट मैच अब काफी रोमांचक भी हो गया है। उसकी वजह यह है कि अगर पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया हार जाती है तो भारत के हाथ से सीरीज निकल जाएगी।