भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब खत्म हो चुकी है और अब आईसीसी की नई ताजा रैंकिंग भी सामने आ गई है। और इस नई आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान हुआ है। तो वही यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी रैंकिंग में बाजी मारी है। यशश्वी जयसवाल की रैंकिंग बढ़ी है तो वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान हुआ है।
टीम रैंकिंग में भी भारत को लगा बड़ा झटका
जी हां ऐसा ही हुआ है। आईसीसी ने अपने ताजा टेस्ट रैंकिग जारी कर दी है जिसके अनुसार अब दूसरे पायदान से नीचे गिरकर तीसरे पायदान पर पहुंच गई। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को केप टाउन टेस्ट 10 विकेट से हराकर जीता है जिसके बाद अब वो आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिग में 112 पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।
दरअसलीस आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की अंक तालिका में भारतीय टीम हर डिपार्टमेंट में शानदार दिख रही थी लेकिन इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जिस तरीके से ऑस्ट्रेलिया ने भारत की टीम को हराया है और भारतीय टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन रहा है उसने पूरी तरह से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग को बदल कर रख दिया है क्योंकि भारतीय टीम के बड़े खिलाड़ी फ्लॉप हुए हैं तो कुछ ही खिलाड़ियों ने बस रन बनाए हैं