आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला रविवार, 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैप्टन रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं जिस वज़ह से उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से रेस्ट दिया जा सकता है।
रोहित शर्मा को हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रोहित हैमस्ट्रिंग इंजरी का शिकार हुए हैं जिस वजह है उन्होंने बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा भी नहीं लिया। ये भी जान लीजिए कि इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान भी वो संघर्ष करते दिखे थे और कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे। ऐसे में अगर वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले पूरी तरह फिट नहीं होते तो ये संभव है कि मैनेजमेंट उन्हें आराम देकर सेमीफाइनल मैच तक पूरी तरह फिट होने का मौका दे।
रोहित की जगह कौन करेगा कप्तानी
ये भी जान लीजिए कि अगर रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते तो ऐसे में टीम इंडिया के लिए लीडर की भूमिका में शुभमन गिल नज़र आएंगे। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित का डिप्टी चुना गया है और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान जब रोहित ग्राउंड से बाहर गए थे तब शुभमन ने ही टीम को संभाला था।