22 नवंबर से खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के दोनों बैच ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। आखिरी बैच में जसप्रीत बुमराह जाते हुए दिखाई दिए हैं तो वहीं पहले बैच में मोहम्मद सिराज आकाशदीप सिंह जैसे खिलाड़ी जाते हुए दिखाई दिए थे। तो वहीं विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी भारत के कैंप से बने थे जो रविवार की शाम को ही आस्ट्रेलिया पहुंच गए थे और अब पूरी टीम आस्ट्रेलिया पहुंच गई है। सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ ट्रैवल नहीं करें हैं।
बड़ी सीरीज के लिए एक साथ इकट्ठा हो जाएगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए ये एक कठिन सीरीज होने वाली है। क्योंकि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइटवाश होकर ऑस्ट्रेलिया जा रहा है। और अब भारतीय टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनानी तो ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा और यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम ने अभ्यास मुकाबला जो ऑस्ट्रेलिया में खेलना था वह भी कैंसिल कर दिया और भारतीय टीम सिर्फ वहां पर प्रैक्टिस करते दिखाई देगी।