भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो कि सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे अब उनकी चोट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें यह बताया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ग्रुप स्टेज के मैचेस खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। बुमराह को पूरी तरह से फिट होने में समय लग सकता है। और वह अब सीधा चैंपियंस ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबले में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं अगर भारत प्रवेश करता है।
बुमराह की चोट को लेकर सामने आई बड़ी खबर
द इंडियन एक्सप्रेस की ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि जसप्रीत बुमराह की बैक पर कोई फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उन्हें वहां सूजन हो गई है जिससे रिकवर करने के लिए कम से कम तीन हफ्ते का समय लगने वाला है। गौरतलब है कि वो मार्च के पहले हफ्ते तक फिट हो सकते हैं। यही वजह है वो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ग्रुप स्टेज के मुकाबले शायद नहीं मिल पाएंगे।
दरअसल सूत्र के मुताबिक जसप्रीत बुरमाह अपने रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए जाएंगे। शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनकी पीठ पर सूजन है। इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी पर नजर रखेगा और वह तीन सप्ताह तक वहीं रहेंगे। लेकिन इसके बाद भी उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वो मैच उनकी मैच फिटनेस जांचने के लिए आयोजित अभ्यास मैच हों।