More
    HomeHindi Newsबांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी...

    बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली टीम

    भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच हैदराबाद के मैदान पर खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारत की टीम ने बांग्लादेश की टीम को कुछ इस तरह से हराया है कि दुनिया की टीमों को यह पता चल गया होगा कि भारतीय टीम किस तरीके से विरोधी टीमों को इस वक्त हरा रही है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए और उसके बाद बांग्लादेश की टीम को सिर्फ 164 रन ही बनाने दिए।

    भारतीय टीम ने बनाया T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

    भारतीय टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में संजू सैमसन के शतक और सूर्यकुमार यादव की शानदार 75 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए और यह T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है। भारतीय टीम ने अफगानिस्तान की टीम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसमें अफगानिस्तान की टीम ने 275 रन आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए थे। अब भारतीय टीम T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है।

    इसके अलावा भारतीय टीम T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीम भी बन गई है। भारतीय टीम ने 37वीं बार T20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं और यह भी एक इतिहास है। भारतीय टीम के अलावा सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने के मामले में इंग्लैंड की डोमेस्टिक टीम समरसेट का नाम सामने आता है जिन्होंने 36 बार 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments