भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में भारत की टीम ने बांग्लादेश की टीम को एकतरफा अंदाज में हराते हुए 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 297 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था जो की T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है। जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 164 रन ही बना सकी। इस तरह से भारतीय टीम ने 133 रनों की बड़ी जीत दर्ज कर ली है।
बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो तौहीद हिदोय ने 42 गेंद में नाबाद 63 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में हिदोय ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 25 गेंद में 43 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम की ओर से मयंक यादव ने चार ओवर की गेंदबाजी में 32 रन देकर दो सफलता हासिल की। इसके अलावा रवि बिश्नोई ने चार ओवर की गेंदबाजी में एक मेडेन ओवर फेंकते हुए 30 रन देकर तीन सफलता हासिल की। वाशिंगटन सुंदर ने एक ओवर की गेंदबाजी की और चार रन देकर एक विकेट हासिल किया।
वहीं बल्लेबाजी की बात की जाए तो बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने 111 रन बनाए थे तो सूर्यकुमार यादव ने 75 रनों की पारी खेली थी। अंत में हार्दिक पांड्या और रियान पराग का धूम धड़ाका देखने मिला था और भारत ने T20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। और अब भारत ने सीरीज भी क्लीन स्वीप कर दी है। संजू सैमसन को 111 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।