बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है और इस पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है। 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ है और यश दयाल को पहली बार भारत की टीम में मौका मिला है।
भारतीय टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को जगह मिली है जिसमें ऋषभ पंत की 20 महीने बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी हो रही है। तो वहीं ध्रुव जुरेल को भी टीम में जगह मिली है। इसके अलावा केएल राहुल को बतौर बल्लेबाज टीम में जगह मिली है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को भी टीम में जगह मिली है।
दिलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले यश दयाल को पहली बार टीम इंडिया का बुलावा आ गया है यश दयाल के साथ जसप्रीत बुमराह को भी पहले टेस्ट मैच में जगह मिली है जबकि पहले कहा जा रहा था कि हो सकता है बुमराह को आराम दिया जाए लेकिन बुमराह खेलते हुए नजर आएंगे
कुछ इस तरह का है पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज आकाश दीप , जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।