तमिल फिल्म अभिनेता और तमिलगा वेत्त्री कझगम (TVK) पार्टी के प्रमुख थलपति विजय को पार्टी ने 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। यह फैसला महाबलीपुरम में हुई टीवीके की विशेष महासभा में सर्वसम्मति से लिया गया। विजय को गठबंधन संबंधी अंतिम निर्णय लेने का अधिकार भी सौंपा गया है।
तमिलनाडु चुनाव 2026: अभिनेता विजय TVK के सीएम उम्मीदवार घोषित
RELATED ARTICLES


