ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की t20 विश्व कप की टीम का ऐलान होना है, और खबर आ रही है कि स्टीव स्मिथ को t20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिलने वाली है।
स्टीव स्मिथ की बात की जाए तो स्टीव स्मिथ को आईपीएल 2024 में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। और अब जून माह में t20 विश्व कप का आयोजन होना है उससे पहल स्टीव स्मिथ के पास के लिए भी कोई भी मुकाबला नहीं है ऐसे में t20 विश्व कप की टीम से उनका पत्ता कट सकता है।
वैसे भी अगर स्टीव स्मिथ के T20 रिकॉर्ड की बात की जाए तो उनका T20 में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। स्टीव स्मिथ ने हमेशा ही T20 फॉर्मेट में स्ट्रगल किया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की T20 विश्व कप की टीम से उनका पत्ता कट भी जाता है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम को इससे असर नहीं पड़ने वाला है।