More
    HomeHindi Newsसैयद आदिल हुसैन शाह हुए शहीद.. शिंदे बोले-पर्यटकों के लिए सीने पर...

    सैयद आदिल हुसैन शाह हुए शहीद.. शिंदे बोले-पर्यटकों के लिए सीने पर गोली खाई

    पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ये जाति-धर्म की बात नहीं है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में स्थानीय युवा सैयद आदिल हुसैन शाह ने आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवा दी। वह पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहे थे, जब आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये जाति धर्म की बात नहीं है। जो हमारे पर्यटक वहां गए थे, उनके ऊपर गोलियां चलाई गई। उनको बचाने का काम इसने किया। आदि ने आतंकवादियों की बंदूक छीनने की कोशिश की ताकि पर्यटक पर गोली ना चले, लेकिन दूसरे आतंकवादी ने आकर उनको मार दिया और वे शहीद हो गए।

    5 लाख रुपये की मदद की जाएगी

    शिंदे ने कहा कि मैंने भी आदिल के परिवार से बात की। हमारे लोग भी वहां पहुंचे। वे अपने घर में एक कमाने वाला लडक़ा था। उनके परिवार की स्थिति ठीक नहीं है। शिवसेना की ओर से उनको 5 लाख रुपए की मदद भी की जाएगी। वहीं आदिल की छोटी बहन ने रोते हुए मीडिया से कहा कि हमारा परिवार टूट गया है। मैंने अपने भाई को खो दिया। वह घोड़ों की सवारी करवाकर लोगों को क्षेत्र की सैर कराता था और हर दिन लगभग 300 रुपये कमाता था। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे 26 लोगों की मौत हो गई। इसे लेकर देश में आक्रोश का माहौल है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments