More
    HomeHindi NewsDefenceस्वीडिश कंपनी हरियाणा में बनाएगी रॉकेट लॉन्चर.. यह होंगी खूबियां

    स्वीडिश कंपनी हरियाणा में बनाएगी रॉकेट लॉन्चर.. यह होंगी खूबियां

    हरियाणा के लिए एक अच्छी खबर है। यहां स्वीडन की रक्षा उत्पाद कंपनी एसएएबी रॉकेट लॉन्चर का निर्माण करेगी। कार्ल गुस्ताफ एम-4 नाम का यह रॉकेट लॉन्चर हरियाणा के झज्जर में बनेगा। कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रोडक्शन यूनिट की आधारशिला रख दी है। यहां एक साल बाद उत्पादन भी शुरू हो जाएगा। इस तरह स्वीडन की यह कंपनी भारत में 100 प्रतिशत एफडीआई हासिल करने वाली पहली विदेशी कंपनी बन गई है।
    डेढ़ किमी तक निशाना
    कार्ल गुस्ताफ एम-4 नाम का यह रॉकेट लॉन्चर कंचर पर रखकर लॉन्च किया जा सकेगा। यह डेढ़ किमी की दूरी तक दुश्मन पर निशाना साध सकता है। एम-3 का उत्पादन पहले से ही भारत की आर्डिनेंस फैक्ट्री में हो रहा है। इस रॉकेट लॉन्चर की सहायता से किसी बिल्डिंग में छिपे दुश्मनों को भी ढेर किया जा सकेगा। इसी हथियार से यूक्रेन की सेना ने कई रूसी टैंकों को ध्वस्त किया है। ऐसे में यह रॉकेट लॉन्चर भारत के लिए भी वरदान साबित हो सकता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments