More
    HomeHindi NewsDelhi Newsघोटाले में शामिल हैं स्वाति मालीवाल.. आतिशी ने लगाए ये सनसनीखेज आरोप

    घोटाले में शामिल हैं स्वाति मालीवाल.. आतिशी ने लगाए ये सनसनीखेज आरोप

    अब तक राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले में आम आदमी पार्टी चुप थी, लेकिन जैसे ही उसके बड़े नेता जांच के घेरे में आए तो पार्टी ने भी मोर्चा खोल दिया है। मंत्री आतिशी ने स्वाति और भाजपा की मिलीभगत के आरोप लगाए हैं। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इससे साफ इंकार कर चुके हैं और आप नेताओं पर किसी भी हद तक गिरने की बात कह चुके हैं।

    भाजपा के संपर्क में थीं स्वाति मालीवाल

    आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है। अब ये मामला खत्म होने के करीब आ रहा है। ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा। हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से स्वाति मालीवाल लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है। आतिशी ने कहा कि इसकी पूरी जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से भाजपा के संपर्क में थीं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments