जयपुर, राजस्थान में एक मिठाई की दुकान ने ‘स्वर्ण प्रसादम’ नाम की एक बेहद महंगी मिठाई लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹1,11,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। इस खास मिठाई में 24 कैरेट का खाने योग्य सोना मिलाया गया है, जिसे ‘स्वर्ण भस्म’ (सोने की राख) के नाम से भी जाना जाता है।
₹1,11,000 की ‘स्वर्ण प्रसादम’ मिठाई.. इस शहर में हुई लॉन्च
RELATED ARTICLES