भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच आज डरबन के मैदान पर पहला T20 मुकाबला खेला जाना है। भारत की युवा टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हांथों में है। और अब सूर्यकुमार यादव ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए हैं। लेकिन उनसे टेस्ट फॉर्मेट में वापसी को लेकर भी सवाल किया गया जिस पर सूर्यकुमार यादव ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया है।
सूर्यकुमार यादव ने नहीं छोड़ी है टेस्ट फॉर्मेट में वापसी की उम्मीद
आपको बता दें सूर्यकुमार यादव को इकलौता टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलने मिला था जहां पर सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके थे उसके बाद सूर्यकुमार यादव को दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है और सूर्यकुमार यादव ने अभी उम्मीद भी नहीं छोड़ी है
टेस्ट फॉर्मेट में वापसी पर सवाल करने पर सूर्यकुमार यादव ने कहा “जब समय आएगा मैं टेस्ट में वापसी करूंगा। मैं सभी घरेलू टूर्नामेंट खेल रहा हूं, चाहे वो रेड-बॉल हो या व्हाइट-बॉल। मैं कोई भी मैच मिस नहीं करता। अगर टेस्ट में वापसी होनी है, तो वो होगी।


