भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 8 नवंबर से T20 सीरीज शुरू होनी है। पहला मुकाबला डरबन के मैदान पर खेला जाना है। और T20 सीरीज में भारत की युवा टीम खेल रही है। सूर्य कुमार यादव भारत की T20 टीम के कप्तान है और इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के किस रिकॉर्ड की बराबरी भी कर सकते हैं और वह कौन सा रिकॉर्ड है हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।
सिर्फ एक शतक और जड़ते ही रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे सूर्या
सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल में अब तक टीम इंडिया के लिए 4 शतक जड़ चुके हैं। अगर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और शतक जड़ देते हैं तो ऐसा करके वो रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। गौरतलब है कि इस मामले में ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से नंबर-1 पर मौजूद हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव नंबर-3 पर बने हुए हैं।
सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो T20 में सूर्यकुमार यादव इस वक्त नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं। और उनके पास ज्यादा गेंदे खेलने का मौका रहेगा। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सूर्या का बल्ला चलता है तो फिर रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी भी हो सकती है।