More
    HomeHindi NewsT20 फॉर्मेट के किंग बने सूर्यकुमार यादव

    T20 फॉर्मेट के किंग बने सूर्यकुमार यादव

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और T20 फॉर्मेट में नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरी बार T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड जीत चुके हैं। सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर से दिखा दिया कि क्यों T20 फॉर्मेट में उन्हें इतना बड़ा बल्लेबाज माना जाता है। क्योंकि 2022 और फिर 2023 लगातार दूसरा साल है जब सूर्यकुमार यादव को T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया है।

    असल महीने में T20 के किंग है सूर्यकुमार यादव

    भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का T20 फॉर्मेट में कोई भी जवाब नहीं है। वनडे फॉर्मेट में सूर्य कुमार यादव का जलवा फीका है। लेकिन जब बात T20 फॉर्मेट की आ जाती है तो सूर्यकुमार यादव अकेले अपनी दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं और उन्होंने कई द्विपक्षी मुकाबले अकेले अपनी दम पर जिताये भी हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments