कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को एक्सीडेंटल सीएम बताया है। दरअसल सीएम सैनी ने गोहाना को सुरजेवाला को डूम की संज्ञा दी थी। इस पर पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद सुरजेवाला ने सीएम सैनी को एक एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री करार दिया। सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी बौद्धिक दिवालियापन का शिकार होकर गालीगलौज कर रहे हैं। उन्होंने मुझे डूम कहकर दलित समाज का अपमान किया है। हरियाणा के सीएम के पास कोई पावर नहीं है। सब कुछ दिल्ली में बैठे आकाओं द्वारा तय किया जाता है। सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में केवल डमी सीएम है, जो अपनी मर्जी से अपना पीए तक नहीं रख सकते। इस पर भाजपा की कड़ी टिप्पणी आई है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि सुरजेवाला के जेहन में यह शब्द एक्सीडेंटल पीएम से आया है। 2005 में जब सोनिया गांधी पीएम बनने से रह गईं तो मनमोहन सिंह पीएम बने और उन्हें एक्सीडेंटल पीएम कहा गया। इसी पर एक्सीडेंटल पीएम फिल्म भी बनी है।
जनता ने नायब सिंह को अपना नेता माना
धनखड़ ने कहा कि सुरजेवाला ने एक्सीडेंटल शब्द बोलकर अपनी ही पार्टी पर बैक फायर किया है। उनका जनाधार खत्म हो रहा है। धनखड़ ने कहा कि नायब सिंह सैनी ने सभी हलकों में जाकर चुनाव प्रचार किया, भाजपा और प्रदेश की जनता ने उनको अपना नेता माना और चुना है। उनके नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनी है।
2019 में जमानत भी नहीं बची थी
भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि कांग्रेस नेता जिस तरीके से टिप्पणी कर रहे हैं, वह उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी है। 2019 में सुरजेवाला चुनाव हार गए थे और उन्हें जमानत भी बड़ी मुश्किल से बचानी पड़ी थी। सीएम के पूर्व मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने तो नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें आसमान की तरफ देखकर थूकना बंद करना चाहिए।