More
    HomeHindi Newsइन 3 खिलाड़ियों को सुरेश रैना ने बताया दुनिया के सबसे महान...

    इन 3 खिलाड़ियों को सुरेश रैना ने बताया दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज

    भारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज सुरेश रैना ने हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग के दौरान एक इंटरव्यू दिया। उस इंटरव्यू में सुरेश रैना से मौजूदा समय में तीन सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में सवाल किया गया. जिस पर सुरेश रैना ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए दुनिया के तीन सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों का चुनाव किया है।

    सुरेश रैना ने इन तीन बल्लेबाजों को बताया सबसे बड़ा बल्लेबाज

    भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भारतीय टीम के मौजूदा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज बताया है। इसके अलावा उन्होंने दूसरे खिलाड़ी के रूप में रोहित शर्मा को चुना है। वहीं तीसरे खिलाड़ी के रूप में उन्होंने इंग्लैंड की टीम के पूर्व कप्तान जो रूट का नाम लिया है। इस तरह से उन्होंने मौजूदा समय के तीन सबसे बड़े बल्लेबाजों में इन तीन खिलाड़ियों को चुना है।

    क्यों महान है यह तीनों खिलाड़ी?

    अब सुरेश रैना ने जिन 3 खिलाड़ियों के नाम लिए हैं अगर उनकी महानता के बारे में बात की जाए तो विराट कोहली के नाम दुनिया का हर रिकॉर्ड दर्ज है। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड भी 2023 के विश्व कप में तोड़ दिया था। वन डे क्रिकेट में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर और संगकारा के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

    इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम वनडे फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। तो वही जो रूट इस वक्त मौजूदा खिलाड़ियों में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। यानी तीनों खिलाड़ियों की अपनी ही अलग खासियत है इसलिए इनको महान खिलाड़ियों में गिना जाता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments