More
    HomeHindi NewsDelhi Newsहरियाणा में सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला.. 23 तक यहां भारी वाहन रहेंगे...

    हरियाणा में सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला.. 23 तक यहां भारी वाहन रहेंगे बंद

    हरियाणा के सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेले को लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। सूरजकुंड रोड पर 23 फरवरी तक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। सुबह 07.00 बजे से रात 12.00 बजे तक पाली से शूटिंग रेंज, अनखीर से सूरजकुंड, एनएचपीसी से सूरजकुंड व प्रहलादपुर दिल्ली बॉर्डर सूरजकुंड में भारी वाहन चालक नहीं आ सकेंगे। वाहन चालक वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग कर सकेंगे। आवश्यक सामग्री जैसे फल, सब्जी, दूध, दवाइयां आदि के वाहनों को ही इन मार्गों पर जाने की अनुमति होगी।

    वाहन चालकों के लिए ये रहेंगे वैकल्पिक रास्ते

    • गुरुग्राम से आने वाले वाहन पाली चौक से एमवीएन चौक की तरफ न जाकर पाली चौक से सीधे सैनिक कॉलोनी मोड़ आकर अनखीर चौक से होते हुए बडख़ल के माध्यम से दिल्ली की तरफ जा सकेंगे।
    • बल्लभगढ़ से पाली के रास्ते से आने वाले वाहन चालक पाली चौक से एमवीएन नाका वाली मार्ग पर न जाकर दिल्ली जाने के लिए सैनिक कॉलोनी मोड से सीधे अनखीर चौक के रास्ते बडख़ल होकर दिल्ली की तरफ निकल सकेंगे।
    • प्रहलादपुर दिल्ली बॉर्डर व शूटिंग रेंज से सूरजकुंड की तरफ आने वाले वाहन चालक सीधे सूरजकुंड न जाकर बदरपुर बॉर्डर के रास्ते से फरीदाबाद में हाइवे से प्रवेश कर सकेंगे।
    • एनएचपीसी चौक से सूरजकुंड के रास्ते आने वाले वाहन चालक फरीदाबाद शहर में आने के लिए नैशनल हाइवे का प्रयोग कर सकेंगे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments