More
    HomeHindi NewsEntertainmentधूम 4 में होगी सुपरस्टार सूर्या की एंट्री.. विलेन बनेंगे, ये है...

    धूम 4 में होगी सुपरस्टार सूर्या की एंट्री.. विलेन बनेंगे, ये है स्टारकास्ट

    बॉलीवुड की पॉप्युलर फ्रैंचाइज की धूम 4 भी रिलीज होने वाली है। इसमें साउथ एक्टर सूर्या की एंट्री होने की खबरों से फैंस उत्साहित हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में सूर्या विलेन का रोल निभा सकते हैं तो अभिषेक बच्चन का नया लुक देखने को मिलेगा। फिल्म के तीन पार्ट आ चुके हैं। अभिषेक बच्चन की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें वह एकदम अलग अवतार में नजर आ रहे थे। इसमें साउथ एक्टर सूर्या के होने की भी बातें सोशल मीडिया पर हो रही हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि वे इस मूवी में दिखाई देंगे।

    जॉन, ऋतिक, आमिर भी कर चुके काम

    यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी धूम के तीनों पार्ट में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा जरूर रहे हैं। हालांकि जो विलेन रहा है, वह हर बार नए एक्टर्स के रूप में दिखा है। पहली फिल्म में जॉन अब्राहम, दूसरी में ऋतिक रोशन तो तीसरी सीरीज में आमिर खान ने सबको हैरत में डाला है। अब धूम 4 के लिए सूर्या का नाम लिया जा रहा है। धूम 4 में अयान मुखर्जी, विजय कृष्ण आचार्य और श्रीधर राघवन के साथ आदित्य चोपड़ा काम कर रहे हैं। मेकर्स ने एक रोल के लिए एक्टर से संपर्क किया है और अभी बात चल रही है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments