More
    HomeHindi Newsसुपर डीलक्स, प्रीमियम और विला कैटेगिरी.. प्रयागराज महाकुंभ में होंगे 200 कॉटेज

    सुपर डीलक्स, प्रीमियम और विला कैटेगिरी.. प्रयागराज महाकुंभ में होंगे 200 कॉटेज

    उप्र की योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए भव्य तैयारियां करने में जुटी हुई है। यहां 25 एकड़ में टेंट सिटी तैयार की जा रही है, जो विश्व स्तरीय होने वाली है। यहां तीन अलग-अलग श्रेणियों होंगी। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से परेड मैदान में पहले की तरह पारंपिक टेंट सिटी बसाई जाएगी। यह टेंट सिटी 3 अलग-अलग श्रेणियों की होगी। विला, महाराजा और स्विस कॉटेज में लोगों के रहने-खाने की रूपरेखा तैयार की गई है।

    पीपीपी मोड पर ये टेंट सिटी बसाई जाएगी

    अरैल व झूंसी में पीपीपी मोड पर ये टेंट सिटी बसाई जाएगी। झूंसी में ढाई एकड़ में टेंट सिटी का निर्माण होगा, जिसमें 200 कॉटेज तैयार होंगे। यहां सुपर डीलक्स, प्रीमियम, विला आदि श्रेणी में श्रद्धालुओं को शानदार सुविधाएं मिलेंगी। अरैल में 25 एकड़ में बनने वाली टेंट सिटी में 2000 कॉटेज होंगे। यहां भी डीलक्स, सुपर डीलक्स और लग्जरी श्रेणी की सुविधाएं मिलेंगी।

    हेलीकॉप्टर भ्रमण, वाटर स्पोट्र्स, एडवेंचर टूरिज्म व लजीज व्यंजन की सुविधा रहेगी

    प्रयागराज महाकुंभ में चार महीने बाद करीब 40 करोड़ों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम सुविधाओं को विकसित कर रहा है। संगम तट पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित टेंट सिटी बसाई जाएगी, जहां पर ठहरने के साथ व्यवस्थित तरीके से स्नान, ध्यान, पूजा-अर्चना की व्यवस्था रहेगी। श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए यहां पर हेलीकॉप्टर भ्रमण, वाटर स्पोट्र्स, एडवेंचर टूरिज्म व लजीज व्यंजन का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments