More
    HomeHindi Newsसनराइजर्स हैदराबाद की लगातार चौथी हार.. पैट कमिंस ने इस बार उठाया...

    सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार चौथी हार.. पैट कमिंस ने इस बार उठाया ये सवाल

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। यह हार भी 7 विकेट से हुई। टीम की इस सीजन में यह लगातार चौथी हार थी। सनराइजर्स हैदराबाद ने यह मुकाबला अपने होमग्राउंड पर खेला था, लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। लगातार हार से कप्तान पैट कमिंस काफी हताश नजर आए। मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह हैदराबाद का पारंपरिक विकेट नहीं है। यह बहुत मुश्किल विकेट था। यह विकेट उतना स्पिन भी नहीं कर रहा था जैसा हमने सोचा था। उन्होंने कहा कि हमारा स्कोर भी अच्छा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। इससे साफ नजर आता है कि सनराइजर्स की टीम अपने घरेलू मैदान की पिच को भी नहीं भांप पाई।

    गिल की जीत की हैट्रिक

    जीत के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने गेंदबाजी की तारीफ की। शुभमन ने कहा कि गेंदबाज ‘गेम चेंजर्स’ है, गुजरात टाइटंस ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर 4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी कर सात विकेट से लगातार तीसरी जीत दर्ज की। पहले गेंदबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने सनराइजर्स को सिर्फ 152 रन के स्कोर पर रोक दिया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments