भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौटे आए हैं। नासा और रोस्कोस्मोस के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल में फ्लोरिडा के तट पर सुरक्षित उतर गए। हालांकि इस दौरान समुद्र तट पर आकर्षक नजारा भी देखने को मिला। इस दौरान सुनीता के स्वागत में डॉल्फिन मछलियां भी तैरती नजर आईं। बुधवार तडक़े जब लैंडिंग हुई तो इस दौरान उन्हें रिसीव करने के लिए नासा की टीम बोट के साथ मौजूद थी। समुद्र में सुनीता विलियम्स के कैप्सूल को कई डॉल्फिन मछलियों ने घेर लिया। इस दौरान डॉल्फिन का झुंड अंतरिक्ष यान के चारों ओर तैरता हुआ दिखाई दिया। इसका वीडियो शेयर करते हुए सॉयर मेरिट ने ट्वीट पर लिखा कि स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के चारों ओर बहुत सारी डॉल्फिन तैर रही हैं। वे अंतरिक्ष यात्रियों को हैलो कहना चाहती हैं।
कई दिक्कतों के बाद हुई वापसी
अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर बीते साल जून से स्पेस में फंसे हुए थे। कई दिक्कतों के बाद आखिरकार स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर फ्लोरिडा के समुद्र तट पर उतरा। अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से निकालने के दौरान डॉल्फिन जिस तरह से चारों ओर तैर रही थीं, उसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। रिकवरी वेसल ने कैप्सूल से अंतरिक्ष यात्री कैप्सूल से बाहर निकालकर उनको 45 दिनों के पुनर्वास कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन के सेंटर में भेज दिया है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पूर्व नौसेना पायलट हैं और नासा के अनुभवी एस्ट्रोनॉट में गिने जाते हैं। वे 5 जून 2024 को आठ दिन के मिशन पर स्पेस में गए थे। स्टारलाइनर कैप्सूल में खराबी के चलते वे स्पेस में फंस गए थे। वापसी के मिशन में कई बार देरी होने के बाद आखिरकार सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच की वापसी हुई है।