भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल जारी है और न्यूजीलैंड की टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। इस वक्त भारतीय टीम विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रही है क्योंकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन इसी टेस्ट मैच के दौरान कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को डिफेंसिव और नेगेटिव करार दे दिया है।
रोहित शर्मा ने की काफी डिफेंसिव और नेगेटिव कप्तानी: सुनील गावस्कर
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की पहले दिन में अब तक की कप्तानी को काफी डिफेंसिव और नेगेटिव बताया है। सुनील गावस्कर ने कहा है कि रोहित शर्मा पहले दिन बाउंड्रीज को ब्लॉक करने की कोशिश कर रहे हैं और बाहर फील्डिंग लगा कर रखे हैं। और यह काफी डिफेंसिव और नेगेटिव कप्तानी है कि पहले दिन ही आप पूरी फील्डिंग फैला कर रखें हैं।
और यह बात सच है कि रोहित शर्मा पहले दिन में ही लेफ्ट साइड दो फील्डर लगा कर रखे हैं और उन्होंने ऑफ साइड भी फील्डिंग फैलाकर रखी है ताकि बल्लेबाज आसानी से एक रन लेकर नॉन स्ट्राइकर और पर चला जाए। इस तरह से बल्लेबाजों के ऊपर दबाव नहीं बन पा रहा है।


