भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन होना है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में 0-3 से श्रृंखला गवाकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने जाएगी। ऐसे में इस वक्त दबाव में पूरी तरह से भारतीय टीम है और भारतीय टीम के दो सबसे बड़े बल्लेबाज भी इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप है। और हम इस आर्टिकल में आपको ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर दोनों के टेस्ट आंकड़े किस तरह के हैं पूरी अपडेट इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर विराट -रोहित के इस तरह के हैं आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया की सर जमीन पर विराट कोहली का बल्ला तो आग उगलता है लेकिन रोहित शर्मा सुपर फ्लॉप होते हैं यह हम नहीं कह रहे हैं यह आंकड़े बता रहे हैं। क्योंकि रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर 6 टेस्ट मैच खेले हैं और इन 7 टेस्ट मैच की 14 पारियों में रोहित के बल्ले से सिर्फ 408 रन निकले हैं। इस दौरान उनका औसत 31.38 का है। रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट फॉर्मेट में कोई भी शतक नहीं है उन्होंने तीन अर्धशतक जरूर जड़े हैं लेकिन रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर फ्लॉप ही रहे हैं।
लेकिन दूसरी ओर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले ने हर दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में जाकर आग ऊगली है। क्योंकि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैच की 25 पारियों मे 1352 रन बनाए हैं और इस दौरान विराट कोहली का औसत 54.08 का रहा है। कोहली ने इस दौरान 6 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं।
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर विराट कोहली का औसत सबसे बेहतरीन है तो रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद खराब है। अब देखना यह है कि इन दोनों खिलाड़ियों में से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इस बार कौन बेहतर प्रदर्शन करता है। क्योंकि विराट कोहली तो हमेशा से ही बेहतर प्रदर्शन करते आये हैं।