गुजरात के राजकोट जिले में शुक्रवार 9 जनवरी 2026 की सुबह भूकंप के सिलसिलेवार झटकों से दहशत फैल गई। पिछले 12 घंटों में 3.8 तीव्रता के सबसे तेज झटके सहित कुल 7-9 बार धरती कांपी। सुरक्षा के मद्देनजर धोराजी और उपलेटा के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। फिलहाल जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
गुजरात में भूकंप के तेज झटके, 12 घंटों में 7-9 बार धरती कांपी
RELATED ARTICLES


