More
    HomeHindi Newsये कार्टूनगिरी बंद करो, मोहम्मद शमी ने निकाली इंजमाम की हेकड़ी

    ये कार्टूनगिरी बंद करो, मोहम्मद शमी ने निकाली इंजमाम की हेकड़ी

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अब इंजमाम उलहक की उन बातों का कड़े अंदाज में जवाब दिया है जिसमें इंजमाम उल हक ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ t20 विश्व कप के दौरान अर्शदीप सिंह 15वें ओवर में भी रिवर्स स्विंग करवा रहे थे और गेंद से छेड़छाड़ कर रहे थे। कुछ ऐसा ही आरोप पाकिस्तान की तरफ से तब मोहम्मद शमी के ऊपर लगाया गया था जब उनको लेकर कहा गया था कि मोहम्मद शमी जिस गेंद से खिलाड़ियों का आउट कर रहे हैं उसके अंदर चिप लगी हुई है।

    मोहम्मद शमी ने उन सभी आरोपों का जबरदस्त अंदाज में एक पॉडकास्ट के दौरान जवाब दिया है, जिसमें मोहम्मद शमी ने इंजमाम उल हक को लेकर साफ तौर पर कहा है कि यह कार्टून गिरी बंद करो, यह कहीं और चलेगी यहां नहीं।

    मोहम्मद शमी ने पॉडकास्ट के दौरान दिया इंजमाम को करारा जवाब

    भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुभंकर मिश्रा के साथ एक पॉडकास्ट में कहा कि “उन्होंने मुझ पर 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान गेंद में डिवाइस लगाने का आरोप लगाया था। उन्होंने हाल ही में अर्शदीप सिंह पर एक और मूर्खतापूर्ण सिद्धांत पेश किया। मैं इंजमाम-उल-हक का बहुत सम्मान करता हूं और कोई उनसे इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं करता। उन्होंने ही इस रिवर्स स्विंग की शुरुआत की थी और जब हम ऐसा करते हैं, तो उन्हें समस्या होती है।

    मोहम्मद शमी ने आगे कहा कि ” उन सभी को याद होना चाहिए कि पाकिस्तान के खिलाड़ी ही ज्यादातर बॉल टेंपरिंग और दूसरी चीजों में पकड़े जाते हैं। हमारी चीजों से पाकिस्तान कभी भी खुश नहीं होते हैं। अब अगर मैं अगर पाकिस्तान खेलने गया तो मैं 20 गेंद लेकर जाऊंगा और उन्हें दे दूंगा वह जो गेंद मुझे चुन कर देंगे मैं उसी से आउट करके दिखाऊंगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments