भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इस वक्त वाका के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं। वाका से अभ्यास करने के बाद दोनों टीमें ऑप्टस के मैदान पर जाएंगी जहां पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। और एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया टीम की पूरी उम्मीदें स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी पर टिकी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पहले टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मार्क वॉ को पीछे छोड़ सकते हैं। लेकिन इसके लिए स्टीव स्मिथ को पर्थ टेस्ट मैच में 89 रन बनाने होंगे।
89 रन बनाते ही यह कारनामा कर सकते हैं स्टीव स्मिथ
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अगर इस मैच में 89 रन बना लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में मार्क वॉ को पीछे छोड़कर छठे नंबर पर पहुंच जाएंगे। स्टीव वॉ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 372 मैच की 445 पारियों में 16529 रन बनाए हैं। वहीं स्टीव स्मिथ तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 341 मैच की 399 पारियों में 16441 रन बना चुके हैं।