More
    HomeSportsBGT Seriesसिडनी टेस्ट मैच में इतिहास रच सकते हैं स्टीव स्मिथ, पोंटिंग के...

    सिडनी टेस्ट मैच में इतिहास रच सकते हैं स्टीव स्मिथ, पोंटिंग के क्लब में होंगे शामिल

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी के मैदान पर कल से पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। और अगर सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया जीत लेता है तो 10 सालों के बाद बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी को जीतने का मौका ऑस्ट्रेलिया के सामने रहेगा।

    इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं और रिकी पोंटिंग के इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं। स्टीव स्मिथ के पास इस मुकाबले में 10000 रन बनाने का मौका रहेगा।

    ऑस्ट्रेलिया की टीम के स्टार बल्लेबाज स्मिथ अगर 38 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अभी तक खेले गए 113 टेस्ट की 202 पारियों में 56.28 की औसत से 9962 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस फॉर्मेट में रनों के मामले में उनसे आगे रिकी पोंटिंग (13378 रन), एलन बॉर्डर (11174 रन) और स्टीव वॉ (10927) ही हैं। 

    राहुल द्रविड़ को पछाड़कर स्मिथ सबसे तेज 10000 टेस्ट रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच सकते हैं। उन्हें सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में सिर्फ 36 रन बनाने होंगे। द्रविड़ ने 206 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। 

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments