24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की लिस्ट खिलाड़ियों के नाम सभी जानकारी साझा कर दी है। 1574 खिलाड़ियों ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए नीलामी में रजिस्ट्रेशन करवाया था। लेकिन सिर्फ 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिसमें एक चौंकाने वाला फैसला यह है कि जोफ्रा आर्चर को शॉर्टलिस्ट नही किया गया है।
आर्चर को शॉर्टलिस्ट ना करना हैरानी भरा फैसला
इंग्लैंड की टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और इंग्लैंड की टीम के लिए लगातार वनडे और T20 क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जोफ्रा आर्चर को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है । जिन 574 खिलाड़ियों को आईपीएल मेगा ऑक्शन की नीलामी के लिए शार्टलिस्ट किया गया है उसमें जोफ्रा आर्चर का नाम शामिल नहीं है जबकि जोफ्रा आर्चर ने मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया था।
जोफ्रा आर्चर को तब भी मुंबई इंडियंस की टीम ने खरीद लिया था जब वह पूरा सीजन उनकी टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले थे। ऐसे में जोफ्रा आर्चर का नाम न देखकर हर किसी को हैरानी हो रही है और फैंस भी काफी निराशा है। क्योंकि जोफ्रा आर्चर T20 क्रिकेट में काफी शानदार गेंदबाजी करते हैं और उनका ना होना फ्रेंचाइजी के लिए भी एक बड़ा झटका है।