न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम के बीच माउंट मैगनोई में पहला T20 मुकाबला खेला गया। इस पहले T20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की टीम को 8 रनों से हरा दिया है। लेकिन अगर पूरे मुकाबले की बात की जाए तो ज्यादातर मुकाबले में श्रीलंका की टीम हावी रही। और ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका इस मुकाबले को बड़ी आसानी से जीत लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। श्रीलंका की टीम को आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और कीवी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 172 रनों पर ही रोक दिया। न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर तो सस्ते में पवेलियन लौट गया लेकिन डेरिल मिचेल (62) और माइकल ब्रेसवेल की तूफानी पारियों के चलते कीवी टीम किसी तरह 172 तक पहुंचने में सफल रही। श्रीलंका के लिए बिनुरा फर्नांडो, महीश थीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट लिए जबकि मथीशा पथिराना को एक विकेट मिला।
इस तरह आखिर में लंकाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 164 रन ही बना पाई और 8 रन से मैच हार गई। निसांका ने आउट होने से पहले 90 रनों की शानदार पारी खेली जबकि कुसल मेंडिस ने भी उनका अच्छे से साथ निभाया और आउट होने से पहले 46 रन बनाए। तीन मैचों की सीरीज में कीवी टीम 1-0 से आगे हो गई है और अब 30 दिसंबर को इसी मैदान पर होने वाले दूसरे मुकाबले में श्रीलंकाई टीम पर दबाव होगा। अगर श्रीलंका ने वो मैच नहीं जीता तो वो सीरीज हार जाएंगे।