श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 6 फरवरी से दूसरा टेस्ट मैच गॉल के मैदान पर खेला जाना है। लेकिन इस बड़े टेस्ट मुकाबले से पहले श्रीलंका की टीम के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। दिमुथ करुणारत्ने का यह आखिरी टेस्ट मैच होगा। खास बात यह है की करुणारत्ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जब खेलने जा रहे हैं तो यह उनके टेस्ट करियर का 100वा मैच भी होगा।
करुणारत्ने ने डेली एफटी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह अगले महीने क्रिकेट वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर और अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लान बना रहे है। चले जाने की योजना बना रहे हैं। करुणारत्ने के शानदार करियर का अंतिम मैच 14-16 फरवरी को एनसीसी ग्राउंड पर एसएलसी मेजर क्लब 3-डे टूर्नामेंट में एनसीसी के खिलाफ एसएससी के लिए होगा।
अपने 13 साल लंबे करियर में करुणारत्ने ने अभी तक 99 टेस्ट मैच मे 7172 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक जड़े हैं। इसके अलावा 50 वनडे की 46 पारियों में 1316 रन बनाए हैं।
बता दें कि गाले में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में करुणारत्ने फ्लॉप रहे थे, उन्होंने पहली पारी में 7 रन बनाए और दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए।