More
    HomeHindi Newsमेंडिस और असालंका की पारी के बदौलत श्रीलंका ने दर्ज की बड़ी...

    मेंडिस और असालंका की पारी के बदौलत श्रीलंका ने दर्ज की बड़ी जीत

    श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम के बीच खेले गए T20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने नीदरलैंड की टीम को 83 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि इस जीत के बावजूद श्रीलंका की टीम पहले राउंड में ही बाहर हो गई है। क्योंकि श्रीलंका की टीम ने इस पहले राउंड में खराब प्रदर्शन किया और सिर्फ छोटी टीमों से ही मुकाबला जीता।

    नीदरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में श्रीलंका के टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए थे। जवाब में नीदरलैंड की टीम सिर्फ 118 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी। श्रीलंका की टीम की ओर से कुशल मेंडिस चरित असलंका और एंजेलो मैथ्यू ने शानदार बल्लेबाजी की। तो वहीं गेंदबाजी में नुवान तुषारा, पथिराना और हसारंगा ने विकेट हासिल किये।

    अगर इस पूरे वर्ल्ड कप में श्रीलंका की टीम के प्रदर्शन को देखा जाए तो श्रीलंका की टीम ने काफी निराशाजनक क्रिकेट खेली। श्रीलंका की टीम सुपर 8 के लिए बनी थी लेकिन पहले राउंड में ही टीम को बाहर होना पड़ा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments