आईपीएल 2024 के आगाज से पहले बहुत कुछ बदला है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किया है। उन्होंने पैट कमिंस को भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया और उसके बाद टीम का कप्तान भी बना दिया। अब पैट कमिंस के कप्तान बनने के बाद हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11 पहले मुकाबले में क्या हो सकती है हम आपको इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
सलामी बल्लेबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास सलामी बल्लेबाजी के विकल्प कई सारे टीम के पास मौजूद हैं। अभिषेक शर्मा भी मौजूद है मयंक अग्रवाल भी है और ट्रेविस हेड भी हैं। ऐसे में यहां पर मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड।पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
मिडिल ऑर्डर
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के पास मिडिल ऑर्डर में भी काफी विकल्प है। टीम के पास ग्लेन फिलिप्स भी है। लेकिन शायद ही उनकी जगह बने, क्योंकि नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी, ऐडन माक्रम,हेनरी क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, और शाहबाज अहमद मिडिल ऑर्डर में जिम्मेदारी संभालते दिखाई दे सकते हैं।
गेंदबाजी
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की गेंदबाजी अटैक की बात की जाए तो कप्तान पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते दिखाई दे सकते हैं।
कुछ इस तरह की हो सकती है SRH की संभावित प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी,ऐडन माक्रम, हेनरी क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार,टी नटराजन, उमरान मलिक