आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल 31 अक्टूबर से पहले आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी को अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सौपनी है। फ्रेंचाइजी किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है उन सभी के नाम 31 अक्टूबर से पहले जारी करने हैं और यही वजह है कि अब सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
कमिंस,क्लासेन के साथ इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी हैदराबाद की टीम:रिपोर्ट
दरअसल ईएसपीएन क्रिकइंफो के माध्यम से यह रिपोर्ट निकलकर सामने आ रही है कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हेनरी क्लासेन, कप्तान पैट कमिंस अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश कुमार रेड्डी को रिटेन करने वाली है। यह पांच सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के हैं जिन्होंने इस साल आईपीएल में धमाल मचाया था और इन पांचो खिलाड़ियों को रिटेन किया जाने वाला है ऐसा रिपोर्ट में सामने आ रहा है।
हेनरी क्लासेन को 23 करोड़ पैट कमिंस को 18 और अभिषेक शर्मा को 18 करोड रुपए देकर रिटेन किया जाने वाला है। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को भी रिटेन किया जाने वाला है।


