राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाना है। चेपॉक का मैदान दोनों ही टीमों का होम ग्राउंड नहीं है, यह चेन्नई का होम ग्राउंड है। ऐसे में चेन्नई की टीम यहां की परिस्थितियों को सबसे बेहतर समझती है। शायद यही वजह है कि दोनों टीमों का जो रिकॉर्ड है इस मैदान पर काफी खराब है।
इस तरह के हैं इस मैदान पर दोनों टीमों के आंकड़े
चेन्नई के चेपॉक मैदान पर अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम के आंकड़े की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने इस मैदान पर 9 मुकाबले खेले हैं जिनमें से सिर्फ दो में जीत मिली है और सात मुकाबले में टीम को हर का सामना करना पड़ा है। यानी अगर आंकड़े देखे जाएं तो राजस्थान रॉयल्स को यह मैदान बिल्कुल भी रास नहीं आता है।
वहीं अगर दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की बात की जाए तो उनका रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स की टीम से भी बुरा है। हैदराबाद की टीम ने इस मैदान पर 10 मुकाबले खेले हैं जिनमें से सिर्फ एक में जीत मिली है और आठ मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबले का नतीजा नही निकला है।
जब इस मैदान पर दोनों टीमें टकराएंगी तो मुकाबला बराबरी का होगा। क्योंकि दोनों टीमों का रिकॉर्ड इस मैदान पर अच्छा नहीं है ऐसे में आज के दिन जो टीम अच्छा खेलेगी वह मुकाबला जीत कर फाइनल में पहुंचेगी।