More
    HomeHindi NewsHaryanaवायरस फैलाया, संविधान की भक्षक बनी.. कांग्रेस पर पीएम मोदी ने बोला...

    वायरस फैलाया, संविधान की भक्षक बनी.. कांग्रेस पर पीएम मोदी ने बोला हमला

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हरियाणा के हिसार के लोगों को बड़ा तोहफा एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई। मोदी ने एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास भी किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया। दलितों को वोट बैंक बनाया और एससी-एसटी-ओबीसी को सेंकंड क्लास सिटीजन बना दिया। कांग्रेस ने वोट बैंक का वायरस फैलाया। हमें यह कभी नहीं भूलना है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया। जब तक बाबा साहेब जीवित थे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया। दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूरी सरकार उनको उखाड़ फेंकने में लगी थी। उनको सिस्टम से बाहर रखा गया। जब वह हमारे बीच नहीं रहे तो कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की। कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म करना चाहा और संविधान की भक्षक बन गई है।

    सत्ता हासिल करने का हथियार बना दिया

    पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे पवित्र संविधान को सत्ता हासिल करने का हथियार बना दिया है। जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा तो उन्होंने संविधान को कुचल दिया। कांग्रेस ने संविधान की भावना को कुचला। संविधान की भावना है कि सबके लिए एक जैसी नागरिक संहिता हो, लेकिन कांग्रेस ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं किया। उत्तराखंड में बीजेपी सरकार आने के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हुआ और डंके की चोट पर लागू हुआ। देश का दुर्भाग्य देखिए, संविधान को जेब में लेकर बैठे ये कांग्रेस के लोग, उसका विरोध कर रहे हैं।

    वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन

    मोदी ने कहा कि वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है और इस जमीन से गरीबों का, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था। आज ईमानदारी से इसका उपयोग हुआ होता तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ भू-माफिया को ही फायदा हुआ। ये माफिया इस कानून के जरिए गरीबों की जमीन लूट रहे थे। हमने इस वक्फ कानून में एक और प्रावधान किया है। हिंदुस्तान के किसी भी कोने में आदिवासी के घर को यह वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments